अमेरिका के वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास रविवार आधी रात को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने एक शख्स को गोली मार दी. इस घटना के समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे. सीक्रेट सर्विस के मुताबिक, यह “सशस्त्र टकराव” तब हुआ जब अधिकारियों को शख्स के बारे में पता चला कि वह “आत्मघाती” था.
सूत्रों के मुताबिक, यह शख्स इंडियाना से आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल पुलिस से जानकारी मिलने के बाद सीक्रेट सर्विस को इस शख्स की कार और उसी के जैसा मिलता-जुलता एक शख्स व्हाइट हाउस के पास दिखाई दिया था.
सीक्रेट सर्विस ने शख्स पर चलाई गोली!
बताया जा रहा है कि जब सीक्रेट सर्विस के अधिकारी शख्स के पास पहुंचे और उसके बारे में पूछा तो उसने अधिकारियों को बंदूक दिखाई. अभी स्पष्ट नहीं है कि शख्स ने अधिकारियों पर गोली चलाने की कोशिश की थी या नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बाद मुठभेड़ हुए और अधिकरियों ने शख्स को गोली मार दी. सीक्रेट सर्विस ने बताया कि उसके अधिकारी ने शख्स को गोली मारी.
घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया
घटना के बाद घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उसकी स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है. घटना में कोई अन्य शख्स घायल नहीं हुआ. यह टकराव व्हाइट हाउस से एक ब्लॉक की दूरी पर हुआ था. सीक्रेट सर्विस ने कहा कि पूरे मामले की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग करेगी, क्योंकि इस घटना में कानून प्रवर्तन अधिकारी भी शामिल थे.