Vayam Bharat

‘मुझे गर्व है कि मैं आज आपके साथ खड़ी हूं…’, ट्रंप की रैली के दौरान रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुईं अमेरिका की पहली हिंदू सांसद

पूर्व अमेरिकी कांग्रेस सदस्य और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता रह चुकी तुलसी गबार्ड ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी का हाथ थाम लिया. इसका ऐलान उन्होंने खुद नॉर्थ कैरोलिना में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान किया. इस रैली में उन्होंने जोरदार समर्थन के बीच अपने फैसले का खुलासा किया. तुलसी गबार्ड ने कहा, “मैं गर्व के साथ आज यहां आप सबके साथ खड़ी हूं और यह ऐलान करती हूं कि मैं रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो रही हूं.”

Advertisement

ऑफिशियली रिपब्लिकन हुईं तुलसी गबार्ड
बता दें कि, अमेरिकी राजनीति में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व डेमोक्रेटिक हाउस प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड अब ऑफिशियली रिपब्लिकन हो चुकी हैं. गबार्ड, अमेरिकन समोआ का प्रतिनिधित्व करती थीं और 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी से अलग हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र राजनीति की राह अपनाई थी, लेकिन अब, नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो कोलिज़ीयम में डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली के मंच पर उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी में अपने जुड़ने का ऐलान किया.

कभी डेमोक्रेटिक पार्टी की उभरती नेता थीं तुलसी
डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में उत्साहित भीड़ के सामने गबार्ड के बारे में घोषणा करते हुए कहा, “तुलसी गबार्ड अब आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की सदस्य हैं.” इस दौरान 43 वर्षीय गबार्ड ट्रंप के साथ मंच पर मौजूद थीं, और उन्होंने मुस्कुराते हुए इस ऐतिहासिक कदम की पुष्टि की. गैबार्ड के इस फैसले ने कई लोगों को चौंकाया है, क्योंकि वह कभी डेमोक्रेटिक पार्टी की उभरती हुई नेता मानी जाती थीं, लेकिन हाल के वर्षों में उन्होंने अपनी विचारधारा में बदलाव किया और पार्टी की नीतियों से असहमति जताते हुए खुद को एक स्वतंत्र आवाज़ के रूप में स्थापित किया.

क्या बोलीं तुलसी गबार्ड?
ट्रंप की ‘ट्रांजिशन टीम’ का हिस्सा रहने के बाद, गबार्ड ने अब औपचारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी में कदम रखा है, जिससे उनके समर्थकों और आलोचकों के बीच नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बड़े राजनीतिक कदम के पीछे गबार्ड का कहना है कि वह “अमेरिका के भविष्य के लिए सही दिशा में काम करना चाहती हैं.” उनके इस फैसले को रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी जोरों पर है.

 

Advertisements