अमेरिका की युद्ध नीति हुई लीक… हूतियों पर कब और कहां होगा हमला? ट्रंप की कोर टीम से हुई भारी चूक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट की एक चूक उन पर भारी पड़ती नजर आ रही है. आरोप है कि हूतियों पर हमले की प्लानिंग का पूरा ब्योरा एक अमेरिकी पत्रकार को लीक किया गया. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह दुर्घटनावश हुआ लेकिन इसे अमेरिकी सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है.

Advertisement

ट्रंप कैबिनेट के बड़े अधिकारियों ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले की सीक्रेट प्लानिंग पर चर्चा के लिए एक मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप में बेहद संवेदनशील जानकारियां शेयर की जा रही थी. मसलन, यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिका अगला हमला कब करेगा? यह हमला कितने बजे, किन-किन हथियारों से किया जाएगा?

लेकिन गड़बड़ उस समय हो गई जब अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वॉल्ट्ज ने इस मैसेजिंग ऐप Signal में The Atlantic मैगजीन के एडिटर इन चीफ जेफरी गोल्डबर्ग (Jeffrey Goldberg) को एड करने की रिक्वेस्ट भेजी.

इस ग्रुप में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, एनएसए माइक वॉल्ट्ज, डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस सहित कई आला अधिकारी हैं.

गोल्डबर्ग ने कहा कि 11 मार्च को मुझे माइकल वॉल्ट्ज नाम के एक यूजर से सिग्नल पर कनेक्शन रिक्वेस्ट मिली. सिग्नल एक ओपन-सोर्स एन्क्रिप्टेड मैसेंजिंग सर्विस ऐप है, जो पत्रकारों के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं. गोल्डबर्ग कहते हैं कि शुरुआत में मैं समझ ही नहीं पाया कि यह माइकल वॉल्ट्ज ट्रंप कैबिनेट में एनएसए वॉल्ट्ज हैं. मैंने उनसे पहले भी मुलाकात की है लेकिन मुझे लगा कि माइकल वॉल्ट्ज के नाम से किसी शख्स ने मुझे शामिल किया है. लेकिन बाद में मुझे एहसास हो गया कि मैं ट्रंप की कैबिनेट के साथी इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने बताया कि दो दिन बाद शाम 4.28 बजे मुझे नोटिस मिला कि मुझे Houthi PC small group नाम के सिग्नलल चैट ग्रुप में शामिल किया गया है. इस ग्रुप में शामिल होने के बाद यह मैसेज किया गया कि हूती विद्रोहियों पर हमला करने के लिए इस ग्रुप के जरिए कॉर्डिनेशन किया जाएगा.

गोल्डबर्ग ने The Atlantic मैगजीन में इसे लेकर एक आर्टिकल लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मुझे 15 मार्च को यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी से दो घंटे पहले पता चल गया था कि हमला हो सकता है. रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने ग्रुप पर सुबह 11.44 बजे यह वॉर प्लान भेज दिया था.

बता दें कि जब ट्रंप से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने द अटलांटिक पर भी तंज कसते हुए कहा कि मैं इसका फैन नहीं हूं. मेरे लिए तो अटलांटिक एक ऐसी मैगज़ीन है जो बंद होने वाली है.

वहीं, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आप एक धोखेबाज और बेहद बदनाम और तथाकथित पत्रकार के बारे में बात कर रहे हैं. कोई भी वॉर प्लान के बारे में मैसेज नहीं भेज रहा था. मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है.

Advertisements