अमेठी: घर में अकेली थी 18 वर्षीय युवती, कमरे में बंद होकर लगा ली फांसी

अमेठी: जिले के भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के नवादा गांव में सोमवार सुबह एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अन्नू सिंह के रूप में हुई है, जो लक्ष्मण सिंह की पुत्री थी। जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त युवती की मां घर में ही मौजूद थी, जबकि पिता मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य में लगे थे और भाई खेत में काम कर रहा था। अन्नू ने कमरे को अंदर से बंद कर पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisement

कुछ देर बाद उसकी मां को कमरे के अंदर से आवाजें सुनाई दीं। उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाया गया। काफी प्रयासों के बाद दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक अन्नू की मौत हो चुकी थी।

Ads

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Advertisements