Vayam Bharat

अमेठी: 41 लोगों को मिले खोए मोबाइल फोन, दीवाली की खुशियां हुईं दोगुनी, पुलिस और सर्विलांस टीम ने किया बरामद

Uttar Pradesh: अमेठी में पुलिस के प्रयास से दीवाली की खुशियां दुगुनी हो गई. अमेठी की सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों से गायब हुए 41 कीमती मोबाइल फोन को बरामद किया. बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 5 लाख 74 हजार रुपए है. एसपी अनूप सिंह ने पुलिस सभागार में सभी लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन को सौंपा. मोबाइल फोन प्रदेश के अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए.

Advertisement

अमेठी में पिछले दिनों अलग अलग इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए थे. पीड़ितों ने मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम और एसओजी मोबाइल की तलाश में जुट गई. सर्विलांस टीम ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अमेठी से गायब हुए 41 मोबाइल फोन को बरामद किया. बरामद मोबाइल की कीमत 5 लाख 74 हजार रुपए है, एसपी अनूप सिंह ने पुलिस आफिस सभागार में आज सभी मोबाइल मालिको को उनके गायब हुए मोबाइल फोन को सौंपा.

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि 41 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. जिनकी कीमत 5 लाख 74 हजार रुपए है। सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया गया. मोबाइल पाने वाले रामसुख मौर्य ने कहा कि तीन महीना पहले बाजार से उनका मोबाइल गायब हो गया था.मेरा मोबाइल रेडमी 10 A था जिसकी कीमत 12 हजार रुपए थी। जिसे आज पुलिस ने बरामद करके मुझे दे दिया है. मैं अमेठी पुलिस को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मेरे मोबाइल को मुझे वापस दिया.

Advertisements