अमेठी: फ्लोर मिल संचालक से साढ़े 9 लाख रुपए की लूट, देर शाम कलेक्शन कर पत्नी के साथ जा रहे थे घर…

Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात कलेक्शन कर पत्नी के साथ वापस घर जा रहे फ्लोरमिल संचालक ने बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल साढ़े 9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई है.पुलिस के मुताबिक़ मामला फर्जी है और कर्जे से बचने के लिए युवक ने लूट की झूठी साजिश रची है.

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कंचनाव नहर के पास का है जहाँ कंचनाव पूरे रिसाल मिश्र गांव के रहने वाले फ्लोरमिल संचालक मंगलवार को कलेक्शन का पैसा इकट्ठा करके पत्नी के साथ बीती रात कार से घर जा रहे थे. दोनो अभी गांव के नहर के पास पहुँचे ही थे कि सामने से बाइक सवार चार बदमाश पहुँचे और कार को रुकवा कर असलहे के दम पर पत्नी के पास बैग में रखे साढ़े 9 लाख लूटकर फरार हो गए.पीड़ित अरविंद कुमार मिश्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना को लेकर जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामला पूरी तरह से फर्जी है. कर्जे से बचने के लिए फ्लोरमिल संचालक ने लूट की झूठी साजिश रची है।मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisements