अमेठी: वेल्डिंग के दौरान केमिकल फैक्ट्री के मशीन में लगी आग, चपेट में आने से 4 मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

अमेठी: कमरौली औद्योगिक क्षेत्र स्थित जय माता वैष्णव देवी (जेएमवीडी) इंडस्ट्रीज में मंगलवार की शाम केमिकल भरे टैंक में वेल्डिंग के दौरान आग लगने से चार श्रमिक झुलसकर नीचे गिर पड़े. सभी को तत्काल एंबुलेस की मदद से ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. कमरौली के रोड नंबर चार स्थित रविशंकर जायसवाल की इस इकाई में मंगलवार को टैंक पर बेल्डिंग करते समय प्रेशर बढ़ने से केमिकल चटक गया और गर्म रासायनिक पदार्थ बाहर आ गया.

इसकी चपेट में आए श्रमिक जयप्रकाश (50) निवासी ब्यौरेमऊ शुक्ल बाजार, अशोक (48) निवासी ढूंढेहरी, संतोष (50) निवासी रोड नंबर चार और रामअवध (52) निवासी ढूंढेहरी गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रॉमा सेंटर आपातकालीन चिकित्सक डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि जयप्रकाश, अशोक और संतोष की हालत नाजुक है, इसलिए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया. रामअवध का इलाज जगदीशपुर में जारी है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने इकाई की बिजली सप्लाई बंद कर बालू डालकर आग को काबू में किया.

घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग ने अनभिज्ञता जताई. थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश पटेल ने कहा कि ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं मिली है. अग्निशमन अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि औपचारिक जानकारी एकत्र की जा रही है. फैक्ट्री कर्मचारी शत्रुघ्न सिंह ने स्वीकार किया कि टैंक पर काम करते समय प्रेशर ब्लास्ट से चार श्रमिक झुलसे हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है.

ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री परिसर में भगदड़ मच गई. श्रमिक जान बचाने के लिए दौड़ पड़े. कई ने बाहर निकलते ही घटना की सूचना परिजनों को दी. श्रमिकों ने बताया कि टैंक पर लंबे समय से बेल्डिंग कार्य चल रहा था, सुरक्षा इंतजाम कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ. अब घायल साथियों की गंभीर हालत से सभी में दहशत का माहौल है.

Advertisements
Advertisement