अमेठी: शौच के लिए गई युवती से जंगल में दुष्कर्म, आरोपी फरार

अमेठी : जिले जगदीशपुर स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में रात शौच के लिए बाहर निकली युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.पीड़िता के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है.थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती रात अकेले शौच करने गांव से बाहर गई थी.

Advertisement

आरोप है कि वहां पहले से मौजूद गांव के ही युवक युवती का मुंह दबाकर पास स्थित जंगल में घसीट ले गया. जंगल में युवती संग दुष्कर्म करने के बाद मौके से फरार हो गया.इसके बाद युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई सुबह युवती के पिता ने थाने में पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी.

एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. युवती का मेडिकल व बयान दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है. आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.जल्द ही गिरफ्तार कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements