Left Banner
Right Banner

अमेठी: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख, देखें वीडियो

Uttar Pradesh: अमेठी में आज सुबह शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से 10 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल दुकान मालिक द्वारा अभी तक थाने मे तहरीर नही दी गई है.

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है, जहाँ आज सुबह करीब साढ़े चार बजे मनोज इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना दुकान मालिक सूरज द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुँची, आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को दो घण्टे का समय लगा. दुकान मालिक सूरज ने बताया कि आज सुबह साढ़े चार बजे आग लगी थी.आग से दुकान का सब कुछ जलकर राख हो गया.

वहीं जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. दुकानदार द्वारा अभी तहरीर नही दी गई है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement