अमेठी: तेज रफ्तार बस कार को ओवरटेक करने के चक्कर में जा पलटी, दर्जनभर यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

अमेठी : अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है.आज दोपहर लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार निजी बस कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे पलट गई. हादसे में बस सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स ने कई घायलों का मौके पर इलाज किया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला समेत चार लोगों को इलाज के लिए बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया गया है.सभी घायल गोरखपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले है.

 

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र और सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 76.9 का है.जहाँ आज दोपहर लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार निजी बस सामने जा रहे कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे नियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में बस पर सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा पेट्रोलिंग टीम वे एसओ हरिसिंह दो एम्बुलेन्स के साथ मौके पर पहुँचे और घायलो का इलाज शुरू करवाया.

 

गंभीर रूप से घायल हरिलाल पुत्र राम् ब्रिज,रामकुमार पुत्र राम हरख,निशा पुत्री राधेश्याम और राम कुमार पुत्र सार्थ को इलाज के लिए बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है.सभी घायल गोरखपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाला है।हादसे के बाद यूपीडा की टीम एक्सप्रेस वे पर पलटी बस को हटाने में जुटी हुई है.

Advertisements