Vayam Bharat

अमेठी: तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Uttar Pradesh: अमेठी में तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमे भी भीषणआग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टैंकर पलटने से घायल ड्राइवर और कंडक्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोधियावा गांव के पास का है जहां आज दोपहर करीब 3 बजे वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रहा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई. आग के बाद टैंकर से करीब 100 मी ऊपर धुंआ उठने लगा जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, घटना की जानकारी राहगीरो ने पुलिस को दी.

सूचना मिलते स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टैंकर पलटने से घायल ड्राइवर और कंडक्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

Advertisements