अमेठी: बाजार गई महिला की खून से लथपथ लाश मिली, हत्या से इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश: अमेठी में शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे महिला का खून से लथपथ शव मिला. वह एक दिन पहले घर से बाजार जाने के लिए निकली थी, इसके बाद वापस नहीं लौटी. घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जामो थाना क्षेत्र के पूरब गौरा फत्ते का पुरवा गांव के पास की है. गौरा गांव निवासी इलायची (45) पत्नी दादू की हत्या हुई है.

बताया गया कि वह गुरुवार की शाम बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी. फिर वापस नहीं लौटी. सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर सुनसान स्थान पर उसका शव पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई. प्रारंभिक जांच में गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या किए जाने की बात निकलकर सामने आई है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं.

पुलिस के मुताबिक, हत्या किन परिस्थितियों में और किसने की? यह जांच के बाद स्पष्ट होगा. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है. सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम की मदद साक्ष्य जुटाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

Advertisements