अमेठी : नगर पालिका के खुले गड्ढे में गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल, आज सुबह इलाज के दौरान हुई मौत

अमेठी में नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा युवक की मौत का कारण बन गया।तीन दिन पहले मामा के घर से वापस आ रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिसकर्मियो द्वारा युवक को अस्प्ताल पहुँचाया गया जहाँ से जवाब होने के बाद परिजन उसे लेकर लखनऊ के एक निजी अस्पताल पहुँचे जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक के मौत के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों में प्रसाशन से मदद की अपील की है.

दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहाँ कस्बे का ही रहने वाला संतोष कुमार पुत्र बुधई तीन दिन पहले अपने मामा के घर से बाइक से वापस आ रहा था तभी नगर पालिका के सामने नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के पास रखे सरिए में फंसकर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही पास में ही मौजूद थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और युवक को एम्बुलेन्स की मदद से फुरसगंज सीएचसी पहुँचे जहाँ से डॉक्टरों ने एम्स रायबरेली रिफर कर दिया.एम्स में भी डॉक्टरों में हाथ खड़े कर दिए और उसे लखनऊ रिफर कर दिया. परिजन संतोष को लेकर लखनऊ के एक निजी अस्पताल पहुँचे जहाँ आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.युवक की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी और उसकी एक बेटी भी है.मृतक के चाचा राम सजीवन और पिता बुधई ने प्रसाशन से आर्थिक मदद की अपील की है.

Advertisements
Advertisement