Uttar Pradesh: अमेठी में एक दिन पहले बाइक सवार दबंगो ने घर के पास स्थित दुकान से दूध लाने गए युवक को गोली मार दी थी. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया.देर शाम पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल नगर स्थित मुराई का पूरवा गांव का है जहाँ का रहने वाला चंदशेखर कल सुबह दूध लेने घर के पास ही स्थित एक दुकान पर गया था तभी गांव के ही रहने वाले दो दबंग नितिन उर्फ तन्ना और रविन्द पासी मौके पर पहुँचे और गोली मार दी।गोली चंद्रशेखर के दाहिने हाथ मे लगी.घटना को अंजाम देकर दोनो दबंग मौके से फरार हो गए.गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया.
देर शाम चंद्रशेखर की तहरीर पर अमेठी कोतवाली में नितिन उर्फ दन्ना पासी और रविन्द्र पासी पर बीएनएस की धारा109 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह का कहना है कि, जल्द ही दोनो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.