अमेठी: गौतम अडानी के जन्मदिन पर ACC अडानी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

अमेठी: ACC अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के जन्मदिन के अवसर पर ACC अडानी फाउंडेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों टिकरिया क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्लांट मैनेजर राजमल शर्मा ने किया. शिविर का आयोजन जिला अस्पताल गौरीगंज के सहयोग से किया गया, जिसमें फैक्ट्री के कर्मचारियों, उनकी पत्नियों और ‘सक्षम कार्यक्रम’ से जुड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया.

शिविर के संचालन में एचआर हेड अनिल दुबे, सीएसआर हेड जामिल अख्तर खान, डॉ. प्रमोद पटेल और योगेश शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही. रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को हेलमेट स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए गए, जबकि महिलाओं को पानी की बोतल एवं छाता देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से संदेश दिया गया कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी के जीवन को बचा सकता है. गौतम अडानी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाते हुए यह आयोजन किया गया.

Advertisements
Advertisement