अमेठी: झपटमारी में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश जारी

अमेठी: पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पीपरपुर पुलिस ने झपटमारी की घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी पीपरपुर के नेतृत्व में उ0नि0 रघुवंश कुमार यादव और उनकी टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झपटमार अभियुक्त सूरज सिंह (पुत्र शमशेर बहादुर सिंह, निवासी ग्राम धनापुर, थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी) को केशवपुर प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP 72 BY 6204) और झपटा मारे गए रुपये बरामद किए गए.

गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 26 फरवरी 2025 को अपने साथी सोनू यादव (पुत्र रामकुमार यादव, निवासी ग्राम गड़ेरी पूरे दुबान, थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी) के साथ मिलकर पावर हाउस, ग्राम घोरहा के पास एक ई-रिक्शा चालक से मोबाइल और 630 रुपये लूटे थे.

अभियुक्त के खिलाफ थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है, जबकि फरार अभियुक्त सोनू यादव की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

Advertisements
Advertisement