Vayam Bharat

अमेठी: बेशकीमती जमीन को प्रशासन ने कराया खाली, जेसीबी से गिराई बाउंड्री वॉल

Uttar Pradesh: अमेठी में भू माफियाओं पर प्रसाशन की कार्यवाही लगातार जारी है।आज अमेठी प्रसाशन ने ग्राम समाज और औद्योगिक क्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल बनाकर की जा रही खेती पर बुलडोजर और ट्रैक्टर चलवा दिया.तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी से बाउंड्रीवाल को गिरवाते हुए ट्रैक्टर से खेत को जुतवाकर कब्जा मुक्त करवा दिया गया.प्रसाशन ने दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा गांव का है जहाँ भू माफियाओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र और ग्राम सभा की जमीन पर बाउंड्रीवाल करवाते हुए उसमे खेती की जा रही थी।मामले कि शिकायत ग्राम प्रधान ने मुसाफिरखाना तहसील प्रसाशन से की थी.

आज तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्वकर्मी और पुलिस मौके पर पहुँची जहां जेसीबी से ग्राम सभा के गाटा संख्या 2380 और 2385 पर बाउंड्रीवाल को गिरवा दिया।इसके साथ ही बाउंड्रीवाल के अंदर और आसपास की जारही खेती को भी ट्रैक्टर की मदद से जुतवाकर खाली करवा दिया गया।बताया जा रहा लखनऊ वाराणसी हाइवे के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र और ग्राम समाज की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया था.इसके साथ ही बाउंड्रीवाल के अंदर और आसपास खेती की जा रही थी.

ग्राम प्रधान की शिकायत पर राजस्व टीम ने पहले जमीन की पैमाइश की बाद में बाद बाउंड्रीवाल गिराकर खेत को जुतवा दिया.

Advertisements