Uttar Pradesh: अमेठी में व्यापारियों द्वारा नालियों तक किये गए अवैध अतिक्रमण पर प्रसाशन का बुलडोजर चल गया. एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल ने बुलडोजर से व्यपारियों द्वारा नालियों तक किये गए, अतिक्रमण को गिरवा दिया. प्रसाशन द्वारा की गई कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल अमेठी कस्बे में लगातार भीषण जाम की समस्या थी और जाम में फंसने की वजह से लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसका प्रमुख कारण स्थानीय व्यापारियों द्वारा सड़क तक किये गये कब्जों और बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को लेकर थी. आज इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए आज अमेठी प्रसाशन सड़क पर उतर आया. एसडीएम आशीष सिंह और सीओ अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बुलडोजर लेकर गांधी चौक पहुँची और अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया. प्रसाशन द्वारा दोपहर में शुरू हुई कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा.बुलडोजर ने व्यापारियों द्वारा नालियों किये गए अतिक्रमण को तोड़ दिया गया, इसके साथ ही कई टीन शेड को भी तोड़ा गया.
कार्यवाही के बाद प्रसाशनिक अधिकारियों ने व्यापारियों को सख्त चेतावनी भी और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी.