Uttar Pradesh: अमेठी में एसडीएम न्यायिक और अन्य अधिकारियों के व्यवहार से आहत अधिवक्ताओं ने आज उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अमेठी तहसील परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए.
दरअसल आज अमेठी तहसील में अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बार संघ के महामंत्री उपेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. अधिवक्ताओं का आरोप था कि अधिवक्ता संघ के किसी पदाधिकारी या उनके घर के किसी सदस्य की मौत हो जाती है या फिर बाहर का कोई सदस्य जब तहसील आता है तो, अधिकारियों द्वारा जानबूझकर कोर्ट का संचालन किया जाता है. जबकि हम लोग कंडोलेंस मनाते हैं. लेकिन अधिकारी जबरन ही कोर्ट का संचालन करते हैं. इसके अलावा एसडीएम न्यायिक तहसीलदार सूरज पटेल और नायब तहसीलदार का व्यवहार भी अधिवक्ताओं के प्रति बहुत ही खराब होता है. यह सभी अधिकारी किसी भी अधिवक्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं और उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं.
एसडीएम न्यायिक ने पत्र किया जारी
न्यायिक एसडीएम द्वारा बार के अध्यक्ष और सचिव को पत्र भी जारी किया गया. जिसमे लिखा गया है कि, आपके द्वारा बार काउंसिल के पूर्व अद्यक्ष आगमन को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जो उचित नही है. इसके पहले भी कई बार आप के द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है.