अमेठी: युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, परिजनों पर भी धमकी देने का मामला दर्ज

अमेठी:  जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में व्यक्ति ने बताया कि एक युवक, पंकज, काफी समय से उसकी बेटी का पीछा कर रहा था. समाज के डर से वह पहले इसकी शिकायत नहीं कर पा रहा था.शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी का फायदा उठाकर पंकज उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.

पीड़ित पिता ने बताया कि जब वह आरोपी पंकज के परिजनों से बात करने उनके घर गया, तो परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद परिवार का हाल बेहाल है, और लड़की के सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहा है.

इस मामले में कमरौली थाना प्रभारी (एसओ) अभिनेष कुमार ने बताया कि पंकज और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लड़की को सुरक्षित बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा और युवती को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement