अमेठी: 120 साल पुराने पंच शिखर शिव मंदिर पर कब्जे का आरोप, तहसीलदार ने शुरू की जांच, एसडीएम को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

Uttar Pradesh: अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित औरंगाबाद गांव में स्थित 120 साल पुराने पंच शिखर शिव मंदिर पर कथित कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गैर समुदाय के लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर लिया है और पिछले 20 वर्षों से पूजा-अर्चना पर रोक लगा रखी है. इस विवाद को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी जिसके बाद आज तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में स्थित प्राचीन पंच शिखर शिव मंदिर को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि मंदिर पर गैर समुदाय के लोगों ने कब्जा कर रखा है और उन्हें पूजा अर्चना नही करने देते है.शिकायत के बाद तहसीलदार राहुल सिंह ने अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है. प्रारंभिक जांच में मंदिर की जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में आबादी की जमीन के रूप में दर्ज पाया गया है. तहसीलदार ने कहा कि, पूरे मामले की विस्तृत जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि, यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि गांव की सांस्कृतिक धरोहर भी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि, पिछले दो दशकों से गैर समुदाय के लोगों ने मंदिर में पूजा-पाठ पर रोक लगाकर कब्जा कर लिया है. इससे गांव के लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता बाधित हो रही है.एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि तहसीलदार को मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisements