अमेठी: बैंक के बाहर स्कूटी खड़ी कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

अमेठी : कोतवाली क्षेत्र के जामो गांव निवासी 65 वर्षीय स्वामीनाथ तिवारी पुत्र उदयराज तिवारी की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार अपराह्न लगभग ढाई बजे स्वामीनाथ तिवारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जामो से पैसे निकालने के लिए घर से स्कूटी पर सवार होकर निकले थे.

Advertisement

बैंक के पास पहुंचकर जब वे स्कूटी खड़ी कर रहे थे, तभी वारिशगंज की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक की तलाश की जा रही है. इसके लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर संबंधित वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. स्वामीनाथ तिवारी के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements