Uttar Pradesh: अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई, जहाँ देर रात मामूली विवाद के बाद कलयुगी बेटे ने ईट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव का है जहाँ देर रात गांव के रहने वाले 70 वर्षीय रामनाथ का किसी बात को लेकर बेटे मनोज कुमार से विवाद हो गया जिसके बाद पिता ने मनोज को डांट दिया.पिता के डांटते ही आवेश में आये बेटे मनोज कुमार ने ईंट से पिता के सीने पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.बेटे के हमले में राम नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद परिजन उन्हें सीएचसी बाजार लेकर पहुँचे जहाँ से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया. परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते मे उनकी मौत हो गई. पिता के मौत की सूचना मिलते ही मृतक का बड़ा बेटा राज भवन घर पहुँचा और मामले की तहरीर थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पूरे मामले पर बाजार शुकुल एसओ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, आरोपी की तलाश की जा रही है.