अमेठी : बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत आरआरपीजी कॉलेज, अमेठी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम में एआरटीओ सर्वेश सिंह और कॉलेज के प्रिंसिपल ओपी त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में एआरटीओ सर्वेश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 2023 में देशभर में 44 हजार सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 23 हजार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हादसों में से 8,500 मौतें ओवर स्पीडिंग के कारण हुईं, जिनमें 7,000 दोपहिया वाहन चालक थे. उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि युवाओं का सड़क सुरक्षा जागरूकता में अहम योगदान हो सकता है.
सर्वेश सिंह ने कहा कि सड़क हादसों का प्रमुख कारण लोगों का अहंकार है, जिसके चलते वे हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सड़क पर निकलते समय हेलमेट और कार में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. उन्होंने छात्रों को यह भी याद दिलाया कि परिवार उनके सुरक्षित घर लौटने का इंतजार करता है, इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है.