Left Banner
Right Banner

अमेठी: प्रेम में धोखा या जुनून? इंटर की छात्रा को प्रेमी ने गोमती नदी में धक्का देकर मारने की कोशिश

Uttar Pradesh: अमेठी प्यार में अगर इकरार नहीं तो इनकार भी नहीं,  लेकिन जब इकरार के बाद इनकार हो जाए, तो कुछ दिल जलने लगते हैं, ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा को उसके प्रेमी ने पहले छेड़ा, विरोध करने पर पीटा और फिर गुस्से में उसे नदी में फेंक दिया.

इश्क में पागल प्रेमी ने खोया आपा

बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा सोमवार को अपनी स्कूटी से परीक्षा देने जा रही थी. तभी रास्ते में बाइक सवार स्वामीनाथ यादव नामक युवक ने उसे रोककर बातचीत करनी चाही। बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल ही में छात्रा ने दूरी बना ली थी. यह बात स्वामीनाथ को नागवार गुजरी.

जब छात्रा ने बातचीत से इनकार किया तो युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, छात्रा ने विरोध किया तो गुस्साए प्रेमी ने उसका मोबाइल छीनकर फेंक दिया और थप्पड़ जड़ दिया! किसी तरह छात्रा घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई.

शिकायत से तिलमिलाया प्रेमी, उठा ले गया प्रेमिका!

छात्रा की मां ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की, जिससे स्वामीनाथ और भड़क गया. मंगलवार को जब वह छात्रा को अकेला देखता है, तो उसे जबरन खींचकर गांव के पास से गुजरने वाली गोमती नदी के किनारे ले जाता है। वहां उसने छात्रा को धमकाते हुए धक्का दे दिया.

छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने नदी में कूदकर छात्रा को बचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ अतुल कुमार ने मौके का मुआयना किया और परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि, पीड़िता की मां की तहरीर पर स्वामीनाथ यादव के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, कहा जा रहा है कि, युवक छात्रा से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की अब उससे दूर हो गई थी. इसी वजह से गुस्साए प्रेमी ने जानलेवा कदम उठाया.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement