अमेठी: अमेठी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद विपक्ष का विरोध और तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बाद अब भीम आर्मी भी इस मुद्दे पर सक्रिय हो गई है. आज बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील अमेठी में प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर अमित शाह माफी नहीं मांगते, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद विपक्षी दलों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस, सपा और आप के बाद अब भीम आर्मी भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आई है.
भीम आर्मी के मंडल सचिव अरुण अंबेडकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज अमेठी तहसील पहुंचे और हाथों में बाबा साहब की तस्वीरें लेकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. अरुण अंबेडकर ने कहा कि अमित शाह का बयान पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने संसद में जिस तरह की बात की, वह अपमानजनक है. अमित शाह ने यह टिप्पणी उस समय के बारे में की जब हमारे गले में मटकी बंधी रहती थी और महिलाओं के पास अपने शरीर को ढकने का अधिकार नहीं था.