Vayam Bharat

अमेठी: फेसबुक पर दी थी गाली, तो बाइक-मोबाइल लूटा, 3 दिन पहले हुई थी वारदात, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी में तीन दिन पहले हुए युवक से मोबाइल और बाइक लूट का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया. घटना में शामिल तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल और लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. फेसबुक पर गाली देने से नाराज एक फेसबुक फ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जरौटा गांव के पास का है जहाँ तीन नवम्बर की सुबह ड्यूटी पर जारहे युवक से बदमाशों ने असलहे के बल पर मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट ली. घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगे और लुटेरों के खिलाफ कुछ सुराग मिले. आज दोपहर संग्रामपुर पुलिस और स्वाट टीम घटना में शामिल आरोपीयो की गिरफ्तारी में लगे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल तीन युवक पल्सर बाइक से सहजीपुर के रास्ते प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाले है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने बल प्रयोग करते हुए बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल,लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ.

फेसबुक पर लगाया गाली का ऑडियो

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त ओमशिव यादव ने बताया कि, शशांक यादव से मेरी पहले से जान पहचान है और हम दोनों फेसबुक पर एक दूसरे के फ्रेंड हैं. शशांक ने फेसबुक पर अपनी फोटो के साथ स्टेटस लगाया था. जिसमें मैने मुंह चिढ़ाने की इमोजी लगा दिया था. जिससे नाराज होकर शशांक गाली वाला आडियो लगाकर मुझे चिन्हित करते हुए स्टोरी लगा दिया था .जिससे सोशल मीडिया पर मेरी बेइज्जती हुई थी, इसी बात का बदला लेने के लिये मैं पहले उसके आने जाने के रास्ते का पता लगाया और 3 नवम्बर को मैं अपने दो अन्य साथियों संदीप मौर्या और कृष्णकुमार यादव के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से शशांक यादव का पीछा किया. जरौटा गांव के आगे सूनसान स्थान पर शशांक को रोककर मारपीट की और गुस्से में उसकी मोटर साइकिल और मोबाइल फोन छीनकर भाग गये थे.

Advertisements