Uttar Pradesh: अमेठी में गोली कांड की बड़ी वारदात सामने आई जहाँ घर से दूध लाने पास के ही दुकान पर गए युवक को गांव के ही रहने वाले बाइक सवार दबंगों ने गोली मार दी। गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी।घटना को अंजाम देकर दोनों दबंग मौके से फरार हो गए.आनन फानन में परिजन और ग्रामीण युवक को लेकर अमेठी सीएचसी पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मार रही है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल रामनगर गांव के मुरई का पुरवा का है जहां का रहने वाला चंद्रशेखर पासी पुत्र कालिका प्रसाद पासी सुबह करीब 10 बजे घर के पास स्थित एक दुकान से दूध लाने गया था. अभी चन्द्रशेखर दुकान पर बैठा ही था कि, तभी गांव के रहने वाले छन्ना पासी पुत्र राम गणेश और रविंद्र पासी पुत्र जगदीश अपाचे बाइक से मौके पर पहुंचे और चंद्रशेखर को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
दबंगों द्वारा चलाई गई गोली चंद्रशेखर के दाहिने हाथ में लगी. गोली की आवाज सुनते बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अमेठी सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है की चुनावी रंजिश में दबंगो ने इस घटना को अंजाम दिया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है.
पूरे मामले पर एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि, मामला संदिग्ध है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.