Vayam Bharat

अमेठी में आठ हजार जरूरतमंदों को किया गया कम्बल वितरण, अमेठी सीएचसी को दिया गया अल्ट्रासाउंड मशीन

Uttar Pradesh: अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश अग्रहरि की राघव राम सेवा संस्थान द्वारा ठंड के पहले जरूरतमंदों को आठ हजार कंबलों का वितरण किया गया.  कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के अलावा एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल उर्फ राजा बाबू,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,आई जी और कमिश्नर समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान अमेठी सीएचसी को गंभीर बीमारियों की जांच के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए दो करोड़ रुपए का दान भी दिया गया.

Advertisement

दरअसल अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश मसाला के द्वारा संचालित राघव राम सेवा संस्थान की तरफ से आज गरीबों और जरूरतमंदों को आठ हजार कंबलों का वितरण किया गया. अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य,एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला उर्फ राजा बाबू,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत भाजपा के दिग्गज और आईजी प्रवीण कुमार मंडलायुक्त गौरव दयाल समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. संस्थान की तरफ से गंभीर बीमारियों की जांच के लिए अमेठी सीएचसी को एक अल्ट्रासाउंड मशीन भी सौंपा गया. संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए दो करोड़ रुपए का दान भी दिया गया.

इसके अलावा लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था, गोद लिए गए क्षय रोगियों के लिए पौष्टीक आहार की व्यवस्था, अग्नि पीड़ितों की सहायता, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था और निराश्रित कन्याओं के विवाह के आर्थिक सहयोग भी दिया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष और राजेश उद्योगपति राजेश अग्रहरी की राघवराम सेवा संस्थान पिछले 27 वर्षों से जरूरतमंदों और गरीबो को कम्बल वितरण करती आ रही है.

Advertisements