अमेठी में रिश्तों का खूनी अंत, जीजा ने मामूली झगड़े में साले को चाकू से गोद डाला

अमेठी : एक पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया. बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के महोना गांव में राजू उर्फ मोहम्मद शरीफ ने अपनी पत्नी से हुए झगड़े के दौरान अपने साले मोहम्मद आसिफ की चाकू से हत्या कर दी.

Advertisement

घटना देर रात की है. राजू अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था. इसी दौरान मोहम्मद आसिफ वहां पहुंच गया. गुस्साए राजू ने साले पर चाकू से कई वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल आसिफ को परिजन बाजारशुक्ल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या के बाद आरोपी राजू मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया. मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

Advertisements