मां शारदा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो पलटी: 2 साल के बच्चे की मौत, 13 लोग घायल

मैहर : शारदा के दर्शन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो एनएच-30 पर पाल मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में कुल 13 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

मृतक बच्चे की पहचान अभी बंसल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

मैहर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

पुलिस के अनुसार, सभी श्रद्धालु बैकुंठपुर के देवास निवासी हैं, जो मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आए थे और दर्शन के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ. घायलों में रागनी बंसल (23)- मृतक मासूम की मां मायावती बंसल (35)3. मुकेश
उमा देवी (30) वर्ष मोहित कुमार, कुमारी सोनाक्षी
शिवमूर्ति (62) राजकुमार (31)
कुमारी मानशी (16) वर्ष
10. अंशुमान (10) अर्जुन 80
प्रेमवती देवी (65) उर्मिला बंसल
शामिल हैं.

Advertisements