अमेठी: रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी: आज सुबह रामगंज रेलवे स्टेशन के पास एक अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियां में शव मिलने से हड़कंप गया. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ समेत स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई. मृतक पास के ही गांव अग्रेसर का रहने वाला था.

Advertisement1

दरअसल ये पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज रेलवे स्टेशन के पास का है, जहां आज सुबह झाड़ी में इसी थाना क्षेत्र के पवारिया अग्रेसर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामबहाल पुत्र रामसुख का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय राहगीरों की नजर जब शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते डायल 112 रामगंज पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गए है. वहीं पूरे मामले पर रामगंज थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.

Advertisements
Advertisement