Uttar Pradesh: अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित राजीव गांधी महिला पालीटेक्निक के तीसरी मंजिल पर बने सेमिनार हाल के अंदर बुजुर्ग चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
दरसअल ये पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित राजीव गांधी पॉलिटेक्निक का है जहाँ इसी पॉलिटेक्निक में पिछले ढाई तीन साल से 55 वर्षीय रामराज पुत्र स्व मुनेशर रामरायपुर चौकीदारी करता था।आज सुबह पॉलिटेक्निक के तीसरे मंजिल पर स्थित सेमिनार हाल में राम राज राज का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला।सुबह अस्पताल का स्टाफ जब सेमिनार हाल में पहुँचा तो शव देखते ही पूरे कैम्पस में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी.मौत की वजह प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक बताई जा रही है.
एसएचओ ने कहा
पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत हार्ट अटैक की वजह से लग रही है.