अमेठी: रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, बिहार के भोजपुर का रहने वाला था मृतक

अमेठी: जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का रेलवे ट्रैक के बगल लाश पड़ा मिला. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद युवक की पहचान बिहार के भोजपुरी जनपद निवासी विश्वजीत के रूप में हुई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्यवाही में जुटी हुई है. बुधवार की सुबह जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पिलर नंबर 994/ 30 के पास ट्रेन की पटरी के बगल झाड़ियों में एक अज्ञात लाश लोगों ने देखी.

Advertisement

इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने में जुट गई. मृतक युवक की जेब से निकली पर्ची पर जब पुलिस ने फोन किया, तब युवक की पहचान हो पाई. युवक की पहचान विश्वजीत पुत्र जयप्रकाश निवासी जनपद भोजपुर बिहार के रूप में हुई. विश्वजीत अपनी मूक बधिर बहन का इलाज कराने पीजीआई लखनऊ गया हुआ था. जहां से वापस आते समय श्रमजीवी एक्सप्रेस से पैर फिसलने के चलते वह रेलवे ट्रैक के बगल गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक विश्वजीत के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वह लोग बिहार के भोजपुर जिले से अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं. परिजनों के आने के बाद पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी.

Advertisements