Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात घर से लापता हुए युवक का गांव के बाहर लेडीज दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।मृतक युवक गांव के महिला ग्राम प्रधान का देवर था और चार दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के अत्तानगर गांव का है जहां पर गांव की महिला ग्राम प्रधान सुनीता के देवर प्रदीप पुत्र राम दुलारे का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ पर लेडीज दुपट्टे के सहारे लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. शौच के लिए गए एक ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवा कर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.प्रदीप की मौत के बाद पत्नी कोमल गिरी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, प्रदीप की तीन साल की एक छोटी बिटिया भी है.परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।सीओ अखिलेश वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से घटना के विषय मे जानकारी ली है.
एसएचओ ने कहा
वहीं पूरे मामले पर गौरीगंज के थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.