Vayam Bharat

अमेठी: विधायक के गांव में सांड का आतंक, आवारा सांड के हमले में एक बुजुर्ग की मौत, चार घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Uttar Pradesh: अमेठी में आवारा जानवरों के हमले में लोगों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. कल सुबह से सपा विधायक के गांव में आतंक का पर्याय बने आवारा सांड ने आखिरकार एक बुजुर्ग की जान ले ही ली. जबकि सांड के हमले में चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. पशु विभाग की टीम आवारा सांड को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव का है.मऊ गांव में ही समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह का घर है.कल सुबह से एक आवारा सांड ने पूरे गांव में आतंक मचाए रखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु विभाग को दी लेकिन पशु विभाग का कोई भी आधिकारिक या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.देर शाम सांढ़ ने कई लोगों पर हमला कर दिया. सांड के हमले में बुजुर्ग समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक बुजुर्ग राम बहादुर पासी पुत्र स्व स्वामी दयाल 60 वर्ष की मौत हो गई.

बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और आवारा सांढ़ के डर से लोग अपने घरों के बाहर निकालने के लिए भी कतरा रहे हैं. पूरे मामले पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सोम प्रकाश तिवारी ने बताया कि अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है.घटना की जानकारी मिली है. पशु विभाग की टीम गांव में मौजूद है और जल्द ही सांड को पकड़ लिया जाएगा.

बाल बाल बचे विधायक

बताया जा रहा है कल देर शाम विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों और ग्रामीणों ने साथ घर के बाहर बैठे थे इसी बीच आवारा सांड ने लोगों पर हमला कर दिया लेकिन विधायक समेत सभी लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.

Advertisements