अमेठी: दबंगो ने युवक पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से किया हमला, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात निमंत्रण से घर वापस जा रहे युवक पर पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में युव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है दबंगो के हमले में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है.

दरअसल यह पूरा मामला भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कैमा गांव का है, जहां गांव का रहने वाला विजय कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ देर रात गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर,अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही रहने वाले दबंग चंद्रेश पुत्र छोटेलाल, जयकरन पुत्र अयोध्या प्रसाद, हौसला, राजकिशोर समेत अन्य लोगों ने उस पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में विजय गंभीर चोटे आई.आनन फानन में परिजन उसे लेकर जगदीशपुर सीएचसी पहुंचे, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया।साथ में मौजूद युवक भी घायल हुआ है जिसका इलाज जगदीशपुर में चल रहा है.

पूरे मामले पर भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना प्रभारी प्रभारी तनुज पाल ने कहा कि घायल व्यक्ति के भाभी मनोज कुमारी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement