Vayam Bharat

अमेठी : जमीनी विवाद में दबंगो ने मचाया तांडव, दुकान में की तोड़फोड़, फिर युवक की कर दी पिटाई…

अमेठी : जमीनी विवाद में लाठी डंडो से लैस दबंगो ने घर में घुसकर एक युवक की पिटाई कर दी और दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की.पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना से जुड़ा एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे लाठी डंडो से लैस कुछ दबंग दुकान में तोड़फोड़ कर रहे है.

Advertisement

 

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे इबदुल्लाह गांव का है. राम मिलन पुत्र गोकुल ने दो दिन पहले एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि प्रार्थी की गांव मे जमीन है जो संक्रमणीय है और उसकी पैमाइश भी हो चुकी है. जिस पर उसे कब्जा भी मिल गया था लेकिन विपक्षी ध्रुवराज पुत्र राजनाथ जबरन उस पर कब्जा कर लिये है.

 

शिकायत के बाद लाठी डंडो से लैस होकर विपक्षी दबंग उसके घर पहुँचे और राम मिलन की जमकर पिटाई भी की.दबंगो ने राम मिलन के घर मे ही संचालित हो रहे दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की. पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे लाठी डंडो से लैस कुछ दबंग दुकान में तोड़फोड़ कर रहे है और दुकान की कुर्सियां टूटी पड़ी है और दुकान का सामान बिखरा पड़ा है.

Advertisements