अमेठी: संतो के बयान से इत्तेफाक नही रखते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है, इसलिए प्रयागराज महाकुंभ में सबको छूट है

Uttar Pradesh: एकदिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की.बैठक में जिले के डीएम एसपी के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि सभी धर्म के लोगों ने मिलकर सरकार बनाई है और सरकार बिना भेदभाव के सबके लिए काम कर रही है.इसलिए प्रयागराज महाकुंभ में सभी धर्म के लोगों को छूट है, अभी हाल ही में संतों ने प्रयागराज के महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी.

दरअसल प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम निशा अनन्त एसपी अनूप सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र समेत मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार किसी भी धर्म के साथ भेदभाव नही करती है और सभी धर्म के लोगों ने मिलकर सरकार बनाई है. प्रयागराज के महाकुम्भ में सभी को व्यवसाय करने की छूट है.अभी हाल ही संतो ने महाकुम्भ में गैर सनातनियो के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी.

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि पिछली सरकारों में हिन्दू मुसलमान राइट होता था लेकिन अब शांति हो गई है.राष्ट्र के नाम पर सभी एक हो गए है.इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आधुनिक तरीके से मत्स्य पालन करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित कर रही है इससे मछली पालको को भी बड़ा फायदा होगा.बड़ी बड़ी तालाबो और पोखरों को मत्स्य पालन के लिए उपयोग किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement