अमेठी: पशु विभाग की भूमि पर रखी दुकान हटवाने गई राजस्व टीम के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की धमकी देने के आरोपी दुकानदार सहित तीन पर लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया है.
गौरतलब है कि बीते 5 जुलाई को अमेठी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अमेठी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर पशु चिकित्सालय के नाम दर्ज भूमि पर रेभा निवासी आनंद कुमार मिश्र द्वारा अतिक्रमण कर लस्सी की दुकान संचालित करने का आरोप लगाया गया था.
जांच में अतिक्रमण पाए जाने पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार के साथ राजस्व व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. जहां अतिक्रमण के आरोपी आनंद कुमार मिश्र द्वारा दुकान हटाने का विरोध करते हुए खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने की धमकी दी गई. जिसके बाद टीम बिना अतिक्रमण हटाए ही वापस लौट गई.
मामले में लेखपाल प्रभात कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आंनद मिश्र के साथ ही उनकी पत्नी तथा सुमित कुमार पांडेय निवासी रेभा के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा, धमकी देने व राजस्व व पुलिस टीम के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया. इस संबंध में एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी आनंद मिश्र व सुमित पांडेय को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.