Uttar Pradesh: अमेठी जिले के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के मंगरौली गाँव में महिला के साथ गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है, 3 दिन पहले महिला के पति ने उसे बुरी तरह पीटा और बाद में घर की छत से फेंक दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई.आरोपी पति घटनास्थल से फरार हो गया है.
घायल महिला माधुरी ने शुक्ल बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसके पति ने पहले मायके में उसे पीटा और फिर छत से फेंक दिया. इस घटना के बाद महिला को शारीरिक चोटें आईं और वह बेहोश हो गई। महिला का इलाज जगदीशपुर अस्पताल में किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गौरीगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसके अलावा, जीतऊ सरोज, निवासी लाला का पुरवा, ने पुलिस को एक और शिकायत में बताया कि उनकी बहन माधुरी को उनके बहनोई हरबंस और एक अज्ञात व्यक्ति ने बुरी तरह पीटा. घटना के वक्त जीतऊ सरोज घर के बाहर बैठे थे, जब उन्होंने अपनी बहन के रोने की आवाज सुनी.माधुरी को खून से लथपथ हालत में आँगन में पाया गया, जहाँ उसके सिर और पैर पर गंभीर चोटें थीं.
पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.