अमेठी: मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज विकास खंड कार्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी विजयंत कुमार अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे सर्वेक्षण कार्य हेतु आवंटित ग्राम पंचायतों में गए हुए थे.
इस पर सीडीओ ने बीडीओ बहादुरपुर को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण करने वाले प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का टूर रजिस्टर अथवा भ्रमण पंजिका में अनिवार्य रूप से अंकन किया जाए. इसके अतिरिक्त, यह भी देखा गया कि कई कर्मचारियों ने अपनी मेज पर नाम पट्टिका तो लगाई थी, किंतु वे आईडी कार्ड धारण नहीं किए हुए थे.इस पर निर्देशित किया गया कि कार्यालय परिसर के भीतर सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से अपना आईडी कार्ड धारण करें. इसके उपरांत, मनरेगा सॉफ्ट पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ग्राम पंचायत सराय महेशा में मनरेगा के तहत चल रहे “तालाब खुदाई खुसरही भाग 5” कार्य का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान महिला मेट उपस्थित थीं, तथा मनरेगा श्रमिक कार्य कर रहे थे. इस दौरान सीडीओ ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद भी किया, साथ ही, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), बहादुरपुर को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन कर ऐसे पात्र लाभार्थियों का चयन करें, जो शासन की पेंशन योजनाओं के लिए योग्य हैं, एवं उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाए. सीडीओ ने मुख्य चिकित्साधिकारी, अमेठी को भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में शिशुओं एवं बच्चों के टीकाकरण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाए.
इसके तहत पात्र बच्चों की पहचान कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. अंत में, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी ने खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, सभी ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार मनरेगा योजना के तहत अनिवार्य रूप से कम से कम एक कार्य संचालित रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.