अमेठी: खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को सुधारने 9 पूर्ति निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल, देखिए पूरी लिस्ट

अमेठी: जिले में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत ने नौ पूर्ति निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं. आदेश के मुताबिक, सुषमा सिंह को गौरीगंज व शाहगढ़ ब्लाक, सत्येन्द्र प्रसाद को जामो, अरुण पांडेय को अमेठी व संग्रामपुर, शुभम को भेटुआ व भादर, खुश्बू श्रीवास्तव को जगदीशपुर व बाजार शुकुल, दिव्यांशु शाक्यवार को मुसाफिरखाना, संजय कुमार सिंह को सिंहपुर व बहादुरपुर, प्रतिभा सिंह को तिलोई तथा देवी दयाल शुक्ल को जिला पूर्ति कार्यालय में नई तैनाती दी गई है.

डीएसओ शशिकांत ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर कार्यभार ग्रहण करें. साथ ही खाद्यान्न वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने और उपभोक्ताओं को समय से राशन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देने को कहा गया है.

पूर्ति विभाग के इस फेरबदल को लंबे समय से आवश्यक माना जा रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि नई तैनाती से जहां निरीक्षकों की जवाबदेही तय होगी, वहीं विभागीय कामकाज में भी तेजी आएगी. अधिकारियों का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं को प्रतिमाह मिलने वाला राशन अब और अधिक सुचारु रूप से उपलब्ध हो सकेगा.

Advertisements
Advertisement