अमेठी: बच्चों के झगड़े ने बड़ों को भिड़ाया, लाठी-डंडों से हमला, दो जिला अस्पताल रेफर

अमेठी : जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम डेहरा दर्जियान में शनिवार की देर शाम वॉलीबॉल खेल को लेकर बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते बड़ों के बीच तकरार और फिर मारपीट में बदल गया. इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. संग्रामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़ित नईम अहमद ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसका बेटा चांद अहमद गांव के अन्य बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेल रहा था, तभी इस्लाम के बेटे से कहासुनी हो गई इसके बाद मुख्तार, तस्मीन, ईशान अपने परिजनों के साथ — मोहम्मद कासिम, तस्मिया राज, इस्लाम, मोहम्मद शकील, तस्मीन बानो, इकरा और अन्य लोगों के साथ उनके घर पर चढ़ आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.इस हमले में नईम अहमद, उनकी बेटी शाहिन बानो और बेटा चांद अहमद घायल हो गए.

वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद कासिम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वॉलीबॉल को लेकर हुए विवाद में नईम अहमद, उनकी पत्नी रुबी, पुत्र मोहम्मद सईम, पुत्री नाज़ और शाहिन ने उसके साथ मारपीट की। बचाव में आई मोहम्मद शकील की बेटी तस्मिया राज को भी चोटें आईं.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नईम अहमद और मोहम्मद कासिम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

थाना प्रभारी संग्रामपुर बृजेश सिंह ने बताया मारपीट के मामले में जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements