Uttar Pradesh: अमेठी सीएमओ अंशुमान सिंह का अस्पतालों में ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण लगातार जारी है. आज सीएमओ ने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया. सीएमओ ने सख्त निर्देश दिया कि लैब की रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर मरीजों को उपलब्ध करा दी जाए. इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवा और बाहर की जांच लिखने पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
दरअसल अमेठी सीएमओ अंशुमान सिंह पिछले कई दिनों से जिले के सीएचसी और पीएचसी का औचक में निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत को परख रहे हैं. एक दिन पहले सीएमओ ने संग्रामपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था तो आज सीएमओ ने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और सीएचसी का औचक.निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सीएचसी में आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए सभी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में गंदगी मिलने पर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अस्पताल प्रशासन को साफ सफाई कराने का आदेश दिया. सीएमओ ने लैब कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, 48 घंटे के भीतर मरीजों द्वारा जांच कराई गई. रिपोर्ट को उनको सौंप दिया जाए. अगर किसी भी डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखी गई या फिर जांच के लिए मरीजों को बाहर भेजा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ के निरीक्षण के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.