Left Banner
Right Banner

अमेठी: दबंगों की गुंडई का शिकार दलित व्यवसायी, जमीन पर कब्जे और धमकियों का आरोप

अमेठी : जिले में दबंगों की गुंडई का शिकार एक दलित व्यवसायी हुआ है, जिसने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि दबंगों ने जबरन उसकी जमीन का बैनामा करवा लिया और जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.

यह मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के देवीपाटन मंदिर के पास का है, जहां रायपुर फुलवारी वार्ड नंबर 1 के रहने वाले राकेश पासी की चाय-पान की दुकान है. राकेश का आरोप है कि उसने कुछ वर्ष पूर्व सेपियन स्कूल के पास दो बिस्वा जमीन का बैनामा कराया था, लेकिन मुराई का पुरवा गांव के रहने वाले दबंग शेखर सरोज पुत्र कालिका प्रसाद ने जबरन उसकी एक बिस्वा जमीन अपने नाम लिखवा ली.

 

राकेश द्वारा इस अवैध बैनामे पर आपत्ति लगाने के बाद दबंग शेखर सरोज आक्रोशित हो गया और लगातार दुकान पर आकर समझौते के लिए दबाव बनाने लगा.जब राकेश ने समझौते से इनकार कर दिया, तो शेखर सरोज ने न केवल दुकान पर आकर धमकी दी, बल्कि कई अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उसे जान से मारने की धमकियां भी देने लगा.

पीड़ित राकेश पासी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर न्याय और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.

Advertisements
Advertisement