Uttar Pradesh: डीएम की अध्यक्षता में अमेठी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गांव में हुए अतिक्रमण के खिलाफ आमरण अनशन की अनुमति मांगना युवक को महंगा पड़ गया. युवक ने डीएम से बताया कि वो कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई. जिसके बाद डीएम ने कहा कि वो चार बार अमेठी तहसील में आ चुकी है लेकिन वो एक बार भी शिकायत लेकर उनके सामने नही आया।डीएम की फटकार के बाद नाराज युवक हाल के बाहर निकला और फूट- फूट कर रोने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी तहसील का है जहाँ आज डीएम निशा अनंत की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था.इसी बीच पुन्नपुर गांव का रहने वाला दलित युवक सत्यम कोरी गांव में हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आमरण अनशन की मांग को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया. प्रार्थना पत्र देते ही युवक ने बताया कि वो दो साल में कई बार एप्लीकेशन दे चुका है लेकिन कही कोई सुनवाई नही हुई. इतना सुनते ही डीएम ने कहा कि वो चार बार अमेठी तहसील में आ चुकी है लेकिन वो कभी उनके सामने नही आया है. जो भी प्रार्थी आता है उसका चेहरा उनको याद रहता है.
डीएम से मिले फटकार के बाद युवक बाहर निकला और डीएम की गाड़ी के पास बैठकर फुट फुट कर रोने लगा.चूंकि युवक अमेठी तहसील में ही वकालत करता है इसलिए साथी वकीलों ने उसे पानी देकर शांत करवाया.युवक के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.