अमेठी: होली मिलन के बहाने बार बालाओं का डांस, भाजपाई नेताओं की मौजूदगी में अश्लील गानों पर लगे ठुमके

 

Advertisement

Uttar Pradesh: अमेठी होली के त्योहार को सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में आयोजित एक होली मिलन समारोह विवादों में घिर गया है. इस कार्यक्रम में भोजपुरी अश्लील गानों पर बार बालाओं के ठुमकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि इस आयोजन में राज्य मंत्री और प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा सहित आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता मौजूद थे.

प्रधान संघ के अध्यक्ष ने कराया आयोजन

जानकारी के अनुसार, इस होली मिलन समारोह का आयोजन प्रधान संघ के अध्यक्ष बाजार शुकुल द्वारा किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विधायक सुरेश पासी भी उपस्थित थे.कार्यक्रम में शामिल नेताओं की मौजूदगी और मंच पर बार बालाओं के खुलेआम डांस को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.

भोजपुरी गानों पर लगे जमकर ठुमके

कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं ने मंच पर जमकर ठुमके लगाए, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.भोजपुरी गानों की धुन पर हुए इस आयोजन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में रोष है.

विपक्षी दलों ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा सिर्फ “संस्कृति” की बात करती है, लेकिन सत्ता के नशे में मर्यादाएं भूल जाती है। वहीं, आम जनता में भी इस आयोजन को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.

Advertisements