Left Banner
Right Banner

अमेठी : नहर में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अमेठी : जिले के जामो क्षेत्र के पूरे विन्ध्या दुबे मजरे गोगमऊ से 18 दिसंबर से लापता अधेड़ का शव सुल्तानपुर जिले के शिवगढ़ स्थित नहर में मिला. परिजनों ने शव की पहचान करने के बाद एक व्यक्ति पर रुपयों के लेनदेन के विवाद में पिटाई और हत्या करने का आरोप लगाया है. गांव निवासी सूर्य प्रकाश द्विवेदी (45) 18 दिसंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे.

सूर्य प्रकाश के लापता होने के बाद पत्नी मंशा देवी ने लोरिकपुर गांव निवासी शिवम पांडेय पर लेनदेन के विवाद में घर पहुंचकर पिटाई करने का आरोप लगाया था. पत्नी के अनुसार उस घटना के बाद ही वह लापता हो गए थे.पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर सूर्य प्रकाश की तलाश शुरू की.पत्नी की आशंका पर पुलिस ने बगल से गुजरी नहर में उनकी तलाश के लिए गोताखोरों को भी उतारा था.

 

इसके बाद परिजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार मिश्र संग मौके पर पहुंचे. परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान लापता सूर्य प्रकाश के रूप में की.इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. शव मिलने के बाद परिजनों ने लेनदेन के विवाद में सूर्य प्रकाश की हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाया है.

एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. न ही किसी प्रकार के आरोप का मामला संज्ञान में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Advertisements
Advertisement