Vayam Bharat

अमेठी: प्रेम विवाह के बाद 10 लाख दहेज की मांग, पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

अमेठी: तीन वर्ष पूर्व हुए प्रेम विवाह के मामले में विवाहिता ने पति, सास, ससुर व पति के बहनोई पर दस लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए सीओ मुसाफिरखाना को तहरीर दी है. सीओ के निर्देश पर जगदीशपुर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की है.

Advertisement

सीओ मुसाफिरखाना को दी तहरीर में निम्मी शाहू पत्नी धीरेन्द्र कुमार यादव निवासी निहालगढ़ चकजंगला थाना जगदीशपुर ने बताया है कि उसका विवाह 17 दिसम्बर 2021 को धीरेन्द्र यादव के साथ उसकी बहन अंजना यादव व बहनोई राहुल यादव के समक्ष हुई थी.

शादी के बाद वह एक सप्ताह तक ससुराल में रही. उसके बाद परिवार वालों ने उसे पति की बहन अंजना यादव के घर सतनाम सिंह का पुरवा में छोड़ दिया. जहां वह चार माह तक रही. उसके बाद पति उसे लेकर दिल्ली चला गया और कमरा लेकर रहने लगा। वहां से पति का बड़ा भाई दोनों को लखनऊ ले आया। जहां पति-पत्नी कमरा लेकर रहने लगे.

लखनऊ में एक माह तक रहने के बाद पति उसे लेकर बहन बहनोई के पास जयपुर चला गया.एक साल बाद पति उसे लेकर दिल्ली आ गया और कहा कि अपने माता-पिता से 10 लाख रुपए लेकर आओ नहीं तो मैं तुम्हें छोड़ दूंगा.

इसके बाद जगदीशपुर आकर कमरा लेकर दोनों रहने लगे. आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति व सास ससुर लगातार परेशान करने लगे.इसी बीच बीते 22 नवम्बर को पति ने उसकी पिटाई कर मोबाइल तोड़ दिया और उसे कमरे में अकेला छोड़कर कहीं भाग गया.

मामले में सीओ के निर्देश पर पुलिस ने महिला के पति, उसके बहनोई, सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएचओ डीके यादव ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements